Ramiz Raja came in support of Shoaib Akhtar's idea of ODI series between IND vs PAK | वनइंडिया हिंदी

2020-04-13 153

Since 2012, no bilateral series have been played between India and Pakistan due to tensions in borders. Many people still hope that a bilateral series can be played between the two countries. Former Pakistani cricketer and current commentator Rameez Raja has also advocated a series between the two countries.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते 2012 से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों देशों के बीच केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स-एशिया कप में आमना-सामना हुआ है। बहुत से लोगों को अब भी उम्मीद है कि दोनों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली जा सकती है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर रमीज राजा ने भी दोनों के बीच सीरीज की वकालत की है।

#RamizRaja #ShoaibAkhtar #INDvsPAK